जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी मनीष चौधरी ने बेरोजगारी पर केंद्रित पोस्टर जारी

बस्ती : जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी मनीष चौधरी ने बेरोजगारी पर केंद्रित पोस्टर जारी किया।



कहा कि देश घोर आर्थिक संकट से गुजर रहा है। बेरोजगारी का अभूतपूर्व संकट है। केंद्र एवं भाजपा शासित राज्यों की सरकार उपलब्धियों का झूठा ढोल पीट रहीं हैं। इस असलियत को उजागर करने के लिए युवा कांग्रेस ने राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर की मांग करते हुए टोल फ्री नंबर जारी किया है। इस पर बेरोजगार मिसकाल भेजकर पंजीकरण करा सकते है। पार्टी ने राष्ट्र स्तरीय भाषण प्रतियोगिता यंग इंडिया के बोल शुरू किया है। इसमें युवा दो मिनट का बेरोजगारी पर आधारित वीडियो अपलोड कर सकेंगे। युवा कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा सरकार देश और प्रदेश में आर्थिक मोर्चे पर सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। नौकरियां सिमट गई है। अतहर अलीम, प्रदीप ठकुराई, सचिन शुक्ल, संदीप श्रीवास्तव, दुर्गेश त्रिपाठी, पंकज दुबे, अमन श्रीवास्तव, सत्येंद्र मिश्र, पंकज गौतम, अनुराग पांडेय, वीर यादव मौजूद रहे।