करंट की चपेट में आने से बच्चे की मौत
हर्रैया। फोरलेन के किनारे महूघाट के पास सड़क पर करंट की चपेट में आने से 12 वर्षीय बालक गंभीर रूप से झुलस गया। जब लोगों को जानकारी हुई तो सीएचसी हर्रैया पहुंचाए जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। बस्ती कोतवाली क्षेत्र के राजू का बेटा 12 वर्षीय अभिषेक सोनकर हर्रैया कस्बे में वार्ड चार हनुमानगढ़ी मोहल्ले में अपने नाना पलटू के यहां आया था।
शुक्रवार शाम खेलने के लिए घर से निकला था। रात करीब सवा आठ बजे खेलते समय सड़क के किनारे करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। कुछ समय बाद आसपास के लोगों को जानकारी हुई तो परिजनों को सूचना दी।आसपास के लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक हर्रैया मृत्युंजय पाठक ने बताया ऐसी किसी घटना की सूचना थाने पर नहीं है। फिर भी पता कराता हूं