बस्ती में बुजुर्ग दंपती ने जहर खाकर दी जान, बीमारी और आर्थिक तंगी से थे परेशान

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के लालगंज थाना इलाके के कुम्हिया गांव में एक बुजुर्ग दंपती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की वजह बीमारी और तंगी के अलावा गृहक्लेश बताया जा रहा है।


 

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए  भेज दिया है। मौके पर उच्चाधिकारी और फॉरेंसिक लैब की टीम पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई हैं।

मंगलवार शाम परिवार के सदस्य अपने-अपने काम में लगे हुए थे। इसी दौरान 60 वर्षीय सुरेश पाल, उनकी पत्नी 58 वर्षीय सावित्री पाल कमरे में गए और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। 

रात में जब परिजन भोजन के लिए उन्हें बुलाने गए तो उनके कमरे का दरवाजा बंद मिला। एकलौते बेटे पुनीत ने भी काफी आवाज दी। जब दरवाजा नहीं खुला तो तुरंत सभी सहम गए।